सौ बरस के सिनेमा पर आयोजित बहसतलब---Avinash Das
www.sabblok.blogspot.com
अच्छा लगेगा, अगर सौ बरस के सिनेमा पर आयोजित बहसतलब में आप सब शामिल होंगे। शनिवार और रविवार, दोनों ही दिन, सुबह दस बजे से सत्र शुरू होंगे और थोड़े थोड़े ब्रेक पर शाम सात बजे तक चलेंगे। दिल्ली में लोदी रोड पर मौजूद है स्कोप ऑडिटोरियम। जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम की ओर मेट्रो स्टेशन का जो दरवाजा खुलता है, उसके ठीक सामने है स्कोप कॉम्प्लेक्स। भोजन-पानी का इंतजाम साधारण स्तर पर ही सही, लेकिन है, इसलिए आप बेफिक्र होकर आएं।
No comments:
Post a Comment